chemistry-12th chapter-1 ठोस अवस्था

 

chemistry-12th chapter-1 ठोस अवस्था

ठोस अवस्था

1.मूल क्रिस्टल तंत्रो की संख्या होता है
(a)4
(b)7
(c)14
(d)8
Ans-(b)

2.bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है
(a)32%
(b)34%
(c)28%
(d)30%
Ans-(a)

3.एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज़ पैक संरचना में होता है ,तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है
(a)12
(b)8
(c)4
(d)6
Ans-()

4.निम्नलिखित में कौन से जोड़े में क्रमश चतुष्फलकीय वायड और अष्टफलिय वायड होता है ?
(a)bcc और fcc
(b)hcp और सिम्पल क़्युबिक
(c)hcp और ccp
(d)bcc और hcp

सिंपल क्यूबिक्स एकक सेल की संकुलन क्षमता होती है
(a)20%
(b)30%
(c)52%
(d)62%
Ans-(c)

फलक केंद्रित घनीय जालक में एक एकक कोष्टिका कितनी एकक कोष्ठिकाओं के साथ सहभाजीत होती है
(a)8
(b)4
(c)2
(d)6
Ans-(a)

ठोस क्षारीय धातु हेलाइड का रंग किसके कारण होता है
(a)F-केंद्रों के कारण
(b)शार्टकी दोष के कारण
(c)फ्रेंकल दोष के कारण
(d)अंतराकाशी स्थानों के कारण
Ans-(a)

एक क्रिस्टल में कितने प्रकार के क्रिस्टल जालक संभव है
(a)23
(b)7
(c)230
(d)14
Ans-(d)

पोटेशियम का क्रिस्टलन होते हैं
(a) फलक केंद्रित घनीय जालक में
(b)अंतः केंद्रित घनिया जालक में
(c)सरल घनीय जालक में
(d)त्रिनताक्ष क्रिस्टल में
Ans-(a)

एक बोर मैग्नेटम बराबर होता है
(a)9.27x10-24Am2
(b)1.27x1023Am2
(c)9.27x1023Am2
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

C6H6 कैसा पदार्थ हैं
(a) अनु चुंबकीय
(b)लोह चुंबकीय
(c)प्रति चुंबकीय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

सोडियम क्लोराइड का जालक हैं
(a) षट्कोणीय
(b) अष्टफलकीय
(c)चतुष्फलकीय
(d) वर्ग समतलीय
Ans-(b)

एक चतुष्फलकीय जालक में अर्द्धव्यास अनुपात( r+/r-)का मान होता है
(a)0.414-0.732
(b)0.732-1.00
(c)0.156-0.225
(d)0.225-0.414
Ans-(d)

निम्न में से किस ऑक्साइड का ठोस जालक रोधक हैं
(a)VO
(b)CoO
(c)ReO3
(d)Ti2O3
Ans-(b)

निम्नलिखित में से किस में फ्रेंकल दोष होता है
(a)RbCl
(b)CsCl
(c)AgBr
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

शार्टकी दोष होने के कारण है
(a)लैटिस साईट से कैटायन की अनुपस्थिति
(b)लैटिस साईट से एनायन की अनुपस्थिति
(c) केटान की विस्थापन
(d) लैटिस साईट से कैटायन तथा एनायन के पेयर की अनुपस्थिति
Ans-(d)

निम्नलिखित में से कौन अर्धव्यास अनुपात ऑक्टाहेड्रोन संरचना को इंगित करता है
(a)0.220
(b)0.410
(c)0730
(d)0.870
Ans-(c)

fcc एक जालक में कितने परमाणु होते हैं
(a)1
(b)2
(c)3
(d)4
Ans-(d)

CsCl की क्रिस्टल संरचना हैं
(a)scc
(b)fcc
(c)bcc
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

निम्नलिखित आयनिक योगिकों के क्रिस्टल में आप किस में धनायनों तथा ऋणायनों के केंद्रों में अधिकतम दूरी होगी
(a)Lif
(b)CsF
(c)CsI
(d)LiI
Ans-(c)

p-प्रकार के डोपित अर्द्ध चालकों को प्राप्त करने में मिलाई गई अशुद्धि संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी
(a)3
(b)2
(c)1
(d)5
Ans-(a)

Na2O मैं सोडियम की उप सहसंयोजन संख्या है
(a)6
(b)4
(c)8
(d)2
Ans-(b)
[ BSEB,2015]

यदि एक एकक कोष्टिका में परमाणुओं की संख्या Z है जो कि ABCABC...संकुलन क्रम प्रदर्शित करती है मैं अष्टफलकीय रिक्तियों की संख्या होगी
(a)Z
(b)2Z
(c)Z/2
(d)Z/4
Ans-(b)

कांच होता है
(a)सूक्ष्म क्रिस्टलीय ठोस
(b)अतिशीतित
(c) जेल
(d)समाकृतिक मिश्रण
Ans-(b)

डायमंड क्रिस्टल में प्रत्येक कार्बन परमाणु अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा रहता है इनकी संख्या होती हैं
(a)2
(b)6
(c)
(d)12
Ans-(a)

एक आयनिक पदार्थ को फलक केंद्रित घनीय कोष्टिका की कोर लंबाई 504pm हैं यदि धनायन की त्रिज्या 110pm हैं तब ऋणायन की त्रिज्या हैं
(a)288pm
(b)398pm
(c)618pm
(d)144pm
Ans-(d)

ट्रांजिस्टर सेटो की निर्माण में प्रयुक्त होने वाला तत्व हैं
(a)Al
(b)Si
(c)Cu
(d)Zn
Ans-(b)

हीरे का क्रिस्टल उदाहरण है
(a)आयनिक जालक का
(b)धात्विक जालक का
(c)सहसंयोजक जालक का
(d) आण्विक जालक का
Ans-(c)

NaCl ठोस जालक में प्रत्येक Na+ आयन कुल कितने Cl- से से घिरा रहता है
(a)4
(b)8
(c)6
(d)2
Ans-(c)

जालक में AB.AB व्यवस्था दर्शाती हैं
(a)घनाकार जालक
(b)bcc जालक
(c)fcc जालक
(d)hcp जालक
Ans-(d)

निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ विषम द्वेषता (Anisotropy)दर्शाएगा
(a) ग्लास क्यूब
(b)BaCl2
(c)लकड़ी का घन
(d) प्लास्टिक क्युब
Ans-(b)

निम्नलिखित में से कौन ऑक्साइड धातु की तरह विधुतीय गुण दर्शाता है
(a)SiO2
(b)MgO
(c)SO2
(d)CrO2
Ans-(a)

निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है
(a)Graphite
(b)Quartz glass
(c)Chrome Alum
(d)Silicon Carbide
Ans-(b)

fcc घनीय कोष्ठक में हर फलक केंद्र में उपस्थित परमाणु कितने कोष्ठक में साझा होता है
(a)6 इकाई कोष्ठक
(b)एकल इकाई कोष्ठक
(c)2 इकाई कोष्ठक
(d)4 इकाई कोष्ठक
Ans-(c)

hcp structure में धातु रवा का co ordination number है
(a)12
(b)4
(c)8
(d)6
Ans-(a)

Octahedral void में radius का मान होता है
(a)0.414
(b)0.225
(c)3.25
(d)4.14
Ans-(a)


Comments